Loading...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर मे एमआरएस स्कूल के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की प्रतिमा का किया अनावरण

Gargachary Times 28 December 2025, 21:16 149 views
Top News
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  सहारनपुर मे एमआरएस स्कूल के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की प्रतिमा का किया अनावरण
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्ये ने स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की स्मृति में स्थापित एमआरएस पब्लिक स्कूल के परिसर, सहारनपुर में आज उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि बाबूजी ने लंबे समय तक समाज व देश की जो सेवा की, वह अनुकरणीय है। वह ईमानदारी और सादगी के प्रतीक रहे। आज के राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य को बाबूजी की स्मृति में स्थापित बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया गया। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा लोकतंत्र को समृद्ध व मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। डबल इन्जन सरकार जहाँ लोकतन्त्र को मजबूत करने, संविधान की रक्षा करे के प्रभावी कदम उठा रही है, वहीँ राष्ट्र के विकास व नव निर्माण की दिशा मे भी उल्लेख नीय कार्य किये जा रहे है। सरकार देश की विरासत को संजोये रखने के साथ देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। देश मे रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, के बेहतर प्रबन्धन, के साथ सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। कहा हमारा हर कदम, हर प्रयास और हर संकल्प राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए। सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा।कहा कि हमे गर्व है कि सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला और आज जम्मू कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह लागू है। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबू मुल्कीराज जी ने अपने परिवार को राजनीति में नहीं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए व गरीबो की भलाई के लिए वीबी-जी राम जी के नाम से एक नयी व्यवस्था शुरु की गयी है। कहा कि बाबूजी ने पिछड़ों, गरीबों, वंचित समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया और उनमें शिक्षा की अलख जगायी। एमआरएस पब्लिक स्कूल आज उनके सपनों को साकार कर रहा है। राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी व बाबूजी के सुपुत्र विनीत सैनी ने बाबूजी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी ने युवावस्था में ही देश सेवा का व्रत ले लिया था। आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल गए। उन्होंने सदैव समाज के वंचित, शोषित, पिछड़ों व गरीबों के लिए कार्य किया। वह 1967 में विधायक और 1971 में सांसद निर्वाचित हुए। बाबू मुल्कीराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व मंत्री डॉ.धर्मसिंह सैनी, साहबसिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, एमआरएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, स्कूल की निदेशक सुनीता सैनी, श्यामवीर सैनी, अभय सैनी एडवोकेट, पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, श्वेतांक सैनी, चारु सैनी, विक्रम सैनी सबदलपुर, सचिन सैनी, मेलाराम पंवार ने माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्य सभा सांसद डा0 कल्पना सैनी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, योगराज सिंह, अभयसैनी एडवोकेट, विक्रम सैनी एडवोकेट, राजकुमार सैनी, कर्णसिंह सैनी, रवीन्द्र सैनी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से आये आल इण्डिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी ने तथा संचालन साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र ने किया। विक्रम सैनी सबदलपुर ने केशव प्रसाद मौर्य को शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए रामदरबार व गदा भेंट की। जबकि बाबूजी के सुपुत्र और स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, अभय सैनी एडवोकेट व अन्य अतिथियों ने बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 देकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सम्मानित किया। शिक्षक संघ की ओर से यशपाल सिंह व रेखा सैनी ने भी स्मृति चिह्न भेंट किया। इससे पूर्व डॉ.नकलीराम सैनी, नरेश सैनी, मोहित सैनी ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
Follow Samachar24