आगरा एत्मादपुर में वेस्टर्न सीट ढक्कन फैक्ट्री में भीषण आग, पुलिस ने बचाई कई जानें
Gargachary Times
28 December 2025, 21:32
147 views
Agra
आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत नगला गोल के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शौचालय में लगने वाली वेस्टर्न सीट के ढक्कन बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोग धुएं और लपटों के बीच फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानी पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।धुएं के गुबार से ढका आसमान नगला गोल स्थित इस फैक्ट्री में अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चूंकि फैक्ट्री में प्लास्टिक और केमिकल युक्त सामग्री (वेस्टर्न सीट के ढक्कन) का निर्माण होता था, इसलिए आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान में काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कई श्रमिक मौजूद थे। आग लगने से बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया था। सूचना पर तत्काल पहुँची एत्मादपुर पुलिस ने बिना वक्त गंवाए राहत कार्य शुरू किया और फैक्ट्री की दीवार व अन्य रास्तों से अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। पुलिस की इस तत्परता की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और दमकल विभाग शॉर्ट सर्किट या अन्य संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिक से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।