Loading...

प्रकृति के निकट रहने से ही सर्वाधिक स्वास्थ्य लाभ

Gargachary Times 29 December 2025, 15:27 492 views
Rajasthan
प्रकृति के निकट रहने से ही सर्वाधिक स्वास्थ्य लाभ
प्रकृति ने मानव को पूर्ण रूप से निरोगी एवं सदाचारी बनाया था भला प्राकृतिक संरचना दुखी एवं रोगी कैसे हो सकती थी लेकिन जैसे-जैसे हम प्रकृति से दूर होते गए हमारे शरीर में और रोगों का आगमन होता गया चिड़ियों को स्नान करते आपने देखा होगा इसकी शिक्षा उन्हें कहां से मिली पशु जंगल में चारा खाते समय जहरीले पौधों को नहीं खाते इसकी शिक्षा उन्हें कहां से मिली सीधा एवं सरल उत्तर है प्रकृति से किंतु आज हम भौतिक संसाधनों पर पूरी तरह आश्रित हो चुके हैं प्राकृतिक चीजों से परहेज करने लगे हैं यही से शरीर में विभिन्न प्रकार के रोगों का आना शुरू होता है उक्त विचार अपने चिकित्सा क्षेत्र की सरकारी सेवाएं पूरी करने के बाद अपने विधायक समारोह में डॉक्टर गोपाली एवं डॉक्टर दर्शन सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय के क्रांति एंपोरियम में जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा आयोजित किए गए विदाई समारोह के दौरान व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर भरत सिंह नेकी तथा संचालन डॉक्टर राजवीर शर्मा ने किया समारोह का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ किया गया इस अवसर पर चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव पूर्व उपनिदेशक डॉक्टर बृजमोहन शुक्ला पूर्व उपनिदेशक डा भगवान दास डॉ राकेश शर्मा डॉक्टर दिनेश शर्मा डॉक्टर हरिप्रकाश लवानिया डॉक्टर निरंजन शर्मा डॉक्टर गुलाब मीणा डॉ अनीता शर्मा डॉक्टर आकाश वर्मा डॉक्टर अनिल झा डॉक्टर सुभाष श्रीवास्तव डॉ मंजू मीणा डॉक्टर श्रीराम गोस्वामी चल चिकित्साइकाईके प्रभारी डॉक्टर सतीश शर्मा सहित जिले भर के सरकारी एवं गैर सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने भाग लिया तथा सेवानिवृत हो रहे डॉक्टर गोपाली एवं डॉक्टर दर्शन सिंह चौहान को भाभी ने विदाई दी
Follow Samachar24