Loading...

अवैध पार्किंग को कराया कब्जा मुक्त, अब होगा आवागमन सुगम, लंबे समय से थी समस्या

Gargachary Times 31 December 2025, 20:33 167 views
Bulandshahr
अवैध पार्किंग को कराया कब्जा मुक्त, अब होगा आवागमन सुगम, लंबे समय से थी समस्या
बुलन्दशहर गुलावठी थाना क्षेत्र की मिट्ठेपुर चौकी के नवागत प्रभारी एसआई कुँवर सिंह ने क्षेत्रवासियों के लिए लंबे समय से आपात बनी अवैध पार्किंग को हटवा दिया। क्षेत्र के गांव खुशहालपुर, रसूलपुर, विलायतनगर, सैंठा, खुर्रमपुर, महमूदाबाद, महोली आदि समेत अनेक गांवों के ग्रामीण अंडरपास के मुहाने पर बनी बड़े ट्रक और वाहनों की पार्किंग से लंबे समय से बेहद परेशान थे। जिसकी लगातार लोग पुलिस से शिकायत कर रहे थे। उसे मिट्ठेपुर चौकी इंचार्ज ने चार्ज संभालते ही शिकायत मिलने पर खत्म करा दिया। क्षेत्र के लोग चौकी प्रभारी का आभार करते नहीं थक रहे। विदित हो सड़क किनारे और अंडरपास के मोड़ पर हमेशा अवैध तरीके से वाहन खड़े रहते थे। जिसके चलते यहां आए दिन हादसे होते थे। अनेक दुर्घटना हो चुकी थी। बता दें बदायूं-मेरठ हाईवे पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में छपरावत बस स्टैंड के निकट अंडरपास के मुहाने पर एक दुकानदार ने अवैध तरीके से वाहन पार्किंग बनाकर पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से पैसे वसूलने का गोरख धंधा चला रखा था। आए दिन क्षेत्र के लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। अब इससे लोगों को मुक्ति मिल गई है। आवागमन सुगम हो गया है। हालाँकि अंडरपास के गेट पर बनी उक्त अस्थाई दुकान का स्थानांतरण होना जनहित में अभी अति आवश्यक है। कुँवर सिंह के चौकी प्रभारी नियुक्त होने से अपराध क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में खौफ बना हुआ है। एसआई कुँवर सिंह सख्त और कठोर किस्म के दरोगाओं में जाने-पहचान जाते हैं।
Follow Samachar24