प्रियम्वदा अस्पताल में दो दिन की नवजात बच्ची की मौत
Gargachary Times
31 December 2025, 20:34
127 views
Bulandshahr
जनपद बुलंदशहर शिकारपुर नगर के प्रियम्वदा अस्पताल में दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर इंजेक्शन की ओवरडोज देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया रंगपुर निवासी अंकुश कुमार 28 तारीख को अपनी गर्भवती पत्नी अंजली को लेकर इस निजी अस्पताल पहुंचे थे यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्ची को जन्म दिया जन्म के समय और 29 तारीख को भी बच्ची की हालत सामान्य बताई गई थी परिजनों के अनुसार 29 तारीख को सुबह 10 बजे अस्पताल के एक कंपाउंडर ने बच्ची को तीन इंजेक्शन लगाए इसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर ने उसे परिजनों को सौंप दिया और बुलन्दशहर अस्पताल में भर्ती कराने को कहा हालांकि परिजनों ने बच्ची को मृत पाया और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शान्त कराया शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक शशि शेखर, ने परिजनों को समझाया प्रसूता महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है शिकारपुर कोतवाली प्रभारी चन्दगीराम, कस्बा इंचार्ज कौशल गुप्ता, ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी बच्ची के परिजनों ने कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है।