Loading...

आगरा रामबाग चौराहा व स्मारक के सामने 'वसूली' का काला साम्राज्य: क्या 2026 में अवैध स्टैंड से मुक्त होगा आगरा

Gargachary Times 1 January 2026, 21:43 323 views
Agra
आगरा रामबाग चौराहा व स्मारक के सामने 'वसूली' का काला साम्राज्य: क्या 2026 में अवैध स्टैंड से मुक्त होगा आगरा
आगरा। ताजनगरी में नए साल का आगाज हो चुका है, लेकिन रामबाग चौराहे की सूरत बदलने का नाम नहीं ले रही है। विश्व प्रसिद्ध रामबाग स्मारक के ठीक सामने संचालित अवैध बस स्टैंड और वहां होने वाली 'गुंडा टैक्स' की वसूली प्रशासन के दावों को ठेंगा दिखा रही है। ताज्जुब की बात यह है कि 15 जनवरी तक शहर में टूरिस्ट बसों का प्रवेश वर्जित है, इसके बावजूद रामबाग पर बेखौफ अवैध बस स्टैंड पर डग्गामार बसे खड़ी हो रही हैं और अवैध वसूली का खेल जारी है। सरगनाओं के इशारे पर 'वसूली गिरोह' सक्रिय सूत्रों के अनुसार, यह पूरा खेल कथित सरगना मोहन सिंह परिहार के इशारों पर संचालित हो रहा है, जिसमें खास गुर्गे पप्पू खान जैसे नाम सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ऑटो पार्किंग की आड़ में यहां आने वाले हर वाहन से जबरन रुपयों की उगाही की जाती है। यदि कोई विरोध करता है, तो उसे डराया-धमकाया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध साम्राज्य बिना किसी ऊंचे संरक्षण के इतने लंबे समय से चलना मुमकिन नहीं है। पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल हाल ही में पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया, लेकिन उन पर केवल 'शांति भंग' (धारा 151) के तहत खानापूर्ति वाली कार्रवाई की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी हल्की कार्रवाई से इन दबंगों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहां एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं आगरा रामबाग स्मारक के ठीक सामने इस तरह की गुंडागर्दी ताजनगरी की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल कर रही है। डीएम साहब से गुहार: कब रुकेगी यह लूट शहर के जागरूक नागरिकों ने जिलाधिकारी (DM) आगरा से अपील की है कि रामबाग चौराहे के इस अवैध वसूली तंत्र पर नकेल कसी जाए। क्या 2026 में भी पर्यटक स्थल पर यह काला साम्राज्य जारी रहेगा क्या पुलिस मुख्य सरगनाओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई अवैध बस स्टैंड को हटाकर स्मारक के सामने की गरिमा को कब बहाल किया जाएगा यह सवाल आज आगरा का हर आम नागरिक प्रशासन से पूछ रहा है।
Follow Samachar24