आगरा एत्मादपुर तहसील अहारन में ग्राम प्रधान और पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, जबरन चकरोड पर नाला खोद ने का आरोप
Gargachary Times
2 January 2026, 20:30
87 views
Agra
आगरा : तहसील एत्मादपुर क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत अहारन में गजब विकास कार्य देखने को मिला है जहां पर जल भराव की समस्या से निपटने के लिए ग्राम प्रधान ने सरकारी चकरोड़ को खोदकर नाला बना दिया। ग्रामीणों का कहना है की जब खुदाई रुकवाने का प्रयास सभी ग्रामीणों ने किया तो ग्राम प्रधान ने जबरदस्ती स्थानीय पुलिस को बुलाकर चकरोड में जबरन नाला खोदवा दिया और उसमें जल भराव का पानी छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान ने यह कृत्य किया है ग्राम प्रधान अन्य ग्रामीणों को परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी रास्ते में नाला खुद जाने से अन्य ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कल ही रास्ते में खोदे गए नाले में एक गाय गिर गई जिसे कड़ी मस्कत करके नाले से बाहर निकाल गया ऐसे में ग्रामीणों के छोटे बच्चों और बुजुर्गों के इसमें गिरने का डर सता रहा है। ग्रामीण भानु प्रताप भोले शंकर शर्मा नत्थी लाल शर्मा गौरीशंकर शौकीन खान राजेंद्र दिनेश गुड़िया आदि ने ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
इस मामले में जब ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पवन सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के एक तरफ तालाब में ओवरफ्लो की वजह से समस्या आ रही थी जिस वजह से टेंपरेरी नाला खुद कर उसमें पानी छोड़ दिया है।
बड़ी सवाल यह है कि जिस ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने के लिए सरकार ने अतिरिक्त 25 करोड़ रुपए खर्च कर रही है क्या उसमें जल भराव से निपटने का ग्राम प्रधान के पास कोई और जरिया नहीं था जिससे निपटने के लिए ग्राम प्रधान ने इस तरह से चकरोड को खोद कर अस्थाई नाला बनाना उचित है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अन्य ग्रामीण न्याय की राह में अधिकारियों का मुंह ताक रहे हैं कि अधिकारी इसका संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करेंगे और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे।