Loading...

वृन्दावन के अंश द्विवेदी का यूपी विजय हजारे टीम में चयन, मथुरा में खुशी की लहर

Gargachary Times 3 January 2026, 18:56 101 views
Mathura
वृन्दावन के अंश द्विवेदी का यूपी विजय हजारे टीम में चयन, मथुरा में खुशी की लहर
वृन्दावन निवासी उभरते हुए क्रिकेटर अंश द्विवेदी का उत्तर प्रदेश की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में चयन होने से मथुरा जनपद में हर्ष का माहौल है। यह प्रतिष्ठित मुकाबले राजकोट में खेले जा रहे हैं, जहां यूपी टीम की कमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह के हाथों में सौंपी गई है। मथुरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि अंश द्विवेदी एक होनहार ऑलराउंडर होने के साथ-साथ अत्यंत मेहनती, अनुशासित और लगनशील खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अंश ने अपने प्रदर्शन से निरंतर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। अंश द्विवेदी इससे पूर्व यूपी टी-20 लीग में मेरठ मेवरिक्स टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं, वहीं वे उत्तर प्रदेश रणजी टीम का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा अंश को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में काम करने का भी अनुभव प्राप्त है, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। अंश द्विवेदी सामाजिक रूप से भी एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। वे वृन्दावन की पूर्व चेयरमैन पुष्पा शर्मा के पौत्र एवं भाजपा नेता योगेश द्विवेदी के पुत्र हैं। श्री चावला ने बताया कि अंश के चयन से मथुरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। एसोसिएशन की ओर से उन्होंने अंश द्विवेदी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Follow Samachar24