रकाबगंज चौराहा स्थित मीना रोड लाइन के बगल में वर्षों से पड़ी विवादित जमीन पर आखिर कैसे हो गया रातों-रात अवैध निर्माण
Gargachary Times
3 January 2026, 18:57
73 views
Lucknow
लखनऊ: थाना वजीरगंज अंतर्गत रकाबगंज चौराहा स्थित मीना रोड लाइन के बगल में वर्षों से पड़ी विवादित जमीन पर आखिर कैसे हो गया रातों-रात अवैध निर्माण लगभग 40 वर्ष से अधिक समय से यह जगह खाली पड़ी थी जहां टूटी पुरानी सड़ी 2 बस खड़ी थी रातों-रात इस जगह को खाली करा कर निर्माण शुरू कर दिया गया
सूत्रों की मानो तो इस निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रीय थाना प्रभारी वजीरगंज को सूचना प्राप्त हुई थाना प्रभारी वजीरगंज में तत्काल प्रभाव से थाना बुलाकर निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी दी थी
लेकिन इस अवैध निर्माण में फिल्मी अंदाज में एंट्री हुई क्षेत्र के ही रहने वाले एक बिल्डर की जो राजधानी लखनऊ में अवैध बिल्डिंगे बनाने का मास्टरमाइंड है इसके इस अवैध कारनामे में बड़े व्यापारी भी इसके साथ सम्मिलित है
राजधानी लखनऊ में इस बिल्डर की अनगिनत अवैध बिल्डिंग निर्माण धीन है
एलडीए, नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस विभाग, सब जगह इसकी जबरदस्त पकड़ है
जिनके बलबूते या राजधानी लखनऊ में अनगिनत अवैध बिल्डिंग बन रहा है
जहां कार्यवाही के नाम पर की जाती है सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति
एलडीए हो, बिजली विभाग, या फिर नगर निगम, सभी की कार्यवाही होती है दिखावा मात्र
सभी विभागों की मिली भगत से सरकारी खजाने को लग रहा है करोड़ों का चुना
आखिर मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में यह सब कुछ कैसे संभव हो पा रहा है जिन्हें सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है