शिकोहाबाद पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 20 अभियुक्तगणों को 2,89,610 रूपयों व 5 वाहन वि 20 मोबाइलों सहित किया किया गिरफ्तार
Gargachary Times
3 January 2026, 20:11
70 views
Firozabad
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआरियों / सटोरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.01.2026 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी के खेतों में मुन्नालाल पुत्र बाबूराम निवासी ऊवटी थाना शिकोहाबाद की ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर कुछ स्थानीय एवं बाहर के लोग जुआ खेल व खिलवा रहे हैं । सनोज पंडित पुत्र लज्जाराम निवासी नगला जवाहर थाना शिकोहाबाद ये जुंआ करवाता है । जो जल्द ही जुआ खेलकर उस ट्यूबवैल से निकलने वाले हैं । मुखबिर की सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 20 अभियुक्तगण को समय करीब 22.00 बजे जुआ खेलते आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी के खेतो में मुन्नालाल पुत्र बाबूराम निवासी ऊवटी थाना शिकोहाबाद की ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 289610 (दो लाख नवासी हजार छः सौ दस) रूपये, 165 ताश के खुले पत्ते व दो अदद ताश की गड्डी, 20 अदद मोबाइल, तीन अदद कार, दो अदद मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 006/2026 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।