परिक्रमा मार्ग स्थित दुकान पर गैस सिलेंडरो में लगी आग, पुलिस कॉस्टेबल ने अपनी सूझ बूझ से आग पर किया काबू
Gargachary Times
4 January 2026, 19:15
139 views
Mathura
गोवर्धन में नववर्ष और पूर्णमासी को लेकर श्रद्धालुओं का आवागमन बना हुआ है।और श्रद्धालु भक्त गिरिराज महाराज की सत्कोशीय परिक्रमा कर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हे।तो वहीं परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा कार्यक्रम के आयोजन हो रहे हे।वहीं राजस्थान सीमा स्थित पूछरी के परिक्रमा मार्ग में चल रहे भरतपुर राजस्थान के भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन कराया जा रहा था वहीँ अचानक दो सिलेंडरो में आग लग गई आग को बेकाबू होते देख परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई।वहीं परिक्रमा मार्ग में गश्त कर कॉस्टेबल रामवीर सिंह जादोन ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए और अपनी सूझ बूझ से आग लग रहे दो सिलेंडरो को फायर स्प्रे से बुझाया।और आग लगने की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई। भयंकर आग की इस घटना के बाद परिक्रमा मार्ग में बड़ा हादसा होने से टल गया।