'राया कट' पर अब नहीं चलेगा मौत का शॉर्टकट: अधिवक्ता की मुहिम और CO के कड़े तेवर ने बदली तस्वीर
Gargachary Times
4 January 2026, 19:16
396 views
Mathura
थुरा | विशेष और NH530B के मिलन बिंदु 'राया कट' पर रोंग-साइड ड्राइविंग के जिस आतंक से राहगीर खौफजदा थे, अब वहां सुरक्षा का नया सवेरा होने जा रहा है। एक जागरूक नागरिक की कानूनी सक्रियता और खाकी के कड़े रुख ने मिलकर इस डेंजर-ज़ोन को 'सेफ्टी-ज़ोन' में बदलने की मुहिम छेड़ दी है।
अधिवक्ता कोमल प्रसाद अग्रवाल: सुरक्षा के सजग प्रहरी सदाबाद रोड निवासी अधिवक्ता कोमल प्रसाद अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। उन्होंने केवल शिकायत नहीं की, बल्कि जिलाधिकारी और एसएसपी को साक्ष्यों के साथ यह समझाया कि सर्विस रोड पर गलत दिशा में दौड़ते वाहन किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। उनकी इस पहल ने प्रशासन को कोहरे के सीजन से पहले ही 'अलर्ट मोड' पर ला दिया है।
CO संजीव कुमार राय का 'मिशन सुरक्षा' शिकायत मिलते ही क्षेत्राधिकारी (CO) महावन, संजीव कुमार राय ने खुद कमान संभाली। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है। उनकी जांच के बाद पुलिस की 'सीसी टीम' अब रोंग-साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
प्रशासनिक सक्रियता के मुख्य बिंदु:
दैनिक चालानी अभियान: पुलिस टीम द्वारा मौके पर प्रतिदिन एम.बी. एक्ट के तहत भारी चालान काटकर उल्लंघनकर्ताओं पर नकेल कसी जा रही है।
NHAI को आधिकारिक निर्देश: CO संजीव कुमार राय ने एनएचएआई (NHAI) को रिपोर्ट प्रेषित कर भौतिक अवरोधक और सड़क सुधार के लिए निर्देशित किया है।
जागरूकता और संकेत: वाहन चालकों के मार्गदर्शन के लिए मौके पर स्पष्ट दिशा-निर्देश वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं ताकि कोई अनजाने में गलत रास्ता न चुने।
मौके पर पुलिस की मौजूदगी: पुलिस पिकेट अब केवल उपस्थिति नहीं, बल्कि प्रभावी निगरानी और मौखिक हिदायत देकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
सकारात्मक संदेश: अधिवक्ता अग्रवाल की कानूनी सजगता और पुलिस प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही ने आम जनता में विश्वास जगाया है। यह सफल तालमेल साबित करता है कि यदि सजग नागरिक और संवेदनशील अधिकारी मिलकर काम करें, तो सड़कों पर होने वाले हादसों को रोका जा सकता है।