जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विकास व निर्माण कार्य का निरीक्षण
Gargachary Times
4 January 2026, 19:16
97 views
Mathura
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ ग्राम फोडर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कार्यों में मिली खामियों को दूर करने के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए।
रविवार जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने ग्राम फोंडर के पास नगला बंजारा वाली पुलिया निर्माण कार्य का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता, समयबद्ध पूर्णता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास एवं जनता की सुविधा सर्वोपरि है तथा ऐसे विकास कार्यों से ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्यों में लापरवाही या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से विनोद प्रमुख और हरीश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।