Loading...

जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में दिए गए कंबल

Gargachary Times 6 January 2026, 21:18 127 views
Mathura
जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में दिए गए कंबल
बृज यातायात समिति ने कैम्प लगाकर कंबलों का वितरण किया किया बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा होटल निवेशका इन बीएसए कॉलेज रोड मथुरा के बाहर इस कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय लोगों को कैंप लगाकर कंबलों का वितरण किया गया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज प्रकाश ने कहा समिति समाज के लिए कर रही है बहुत अच्छा काम आज इसी कड़ी में मैं भी इनके साथ जुड़ा हुआ हूं ठंड बहुत ही अधिक है आज ऐसे लोगों को कंबल बात कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति समय-समय पर जरूर हिसाब से सामग्री का वितरण किया जाता है । इसी क्रम में आज कड़ाके की ठंड में कंबलों का वितरण किया गया है । महिला प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा जो लोग गरीब और असहाय हैं इस कड़ाके की ठंड में भी गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते हैं उनको आज समिति की तरफ से कंबल दिए गए हैं । कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बल्देव विधायक प्रतिनिधि अनिल रावत ने कहा आज सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है आज इसी क्रम में कड़ाके की ठंड में लोगों को कंबल बात कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है मैं अपनी तरफ से पूरी समिति को देता हूं बधाई । कंबल वितरण कैम्प में बीएसए पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन चौहान, पुलिस उप निरीक्षक रोहित कुमार, नरेंद्र दीक्षित, प्रतिमा सिंह, रेखा शर्मा गीता सिंह, वंदना सक्सेना, वंदना शर्मा, ममता शर्मा ,मधुकर यादव दिनेश चौधरी, गौरव सक्सेना, अर्जुन सोलंकी, विकास यादव आदि लोगों की सहभागिता रही । फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश द्वारा कंबल वितरण करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज प्रकाश, चौकी इंचार्ज पवन चौहान, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा
Follow Samachar24