राया मे कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
Gargachary Times
6 January 2026, 21:21
78 views
Mathura
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के समीप मांट ब्रांच गंग नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई गनी मत रही कोई जनहानि नहीं हुई
जानकारी के मुताबिक कार सवार वृंदावन से आकर माट ब्रांच गंग नहर के रास्ते अपने गांव शोख खेड़ा जा रहा था तभी सामने से आ रहे वहान को बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई कार सवार युवक राहुल पुत्र नत्थी लाल शर्मा कार की छत पर चढ़कर शोर मचाया शोर मचाता देख राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई कार सवार युवक को पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया गनीमत रही इस हादसे में हताहत होने की सूचना नहीं है और क्रेन द्वारा कार को नहर से बाहर निकला गया