मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
Gargachary Times
6 January 2026, 21:21
69 views
Mathura
थाना राया पुलिस ने सोमवार को हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त रोहित पुत्र धनवीर सिंह, निवासी ग्राम सारस, थाना राया, जनपद मथुरा (उम्र लगभग 22 वर्ष) को राया–मथुरा रोड से यमुना एक्सप्रेसवे (नोएडा की ओर) जाने वाले मार्ग पर मोड़ से करीब 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम सारस स्थित उसके घर के कमरे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ताँचिया (छोटी कुल्हाड़ी) भी बरामद की है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राया पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर की रात ग्राम सारस में पोखर के पास एक युवक का शव मिला था, जिसके गले पर चोट के निशान थे। इस मामले में रोहित हत्या का वांछित अभियुक्त था, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।