Loading...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद मथुरा को सौंपा ज्ञापन

Gargachary Times 6 January 2026, 21:22 89 views
Mathura
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद मथुरा को सौंपा ज्ञापन
मथुरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देश पर पत्रकारों के उत्थान के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में सभी तहसीलों के पदाधिकारियों व पत्रकारों के साथ मंगलवार को मथुरा की सांसद हेमामालिनी के आवास पर पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन हाल ही में प्रदेश के सभी विधायको को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनके समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मांग रखी कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को सुरक्षा, सरकारी सुविधाएँ, मान्यता प्रक्रिया में सरलता तथा जिले में प्रेस क्लब भवन के निर्माण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए।
Follow Samachar24