Loading...

डीएम रमेश रंजन ने मक्खनपुर नगर पंचायत के ग्राम जरौली में स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया

Gargachary Times 6 January 2026, 21:23 119 views
Firozabad
डीएम रमेश रंजन ने मक्खनपुर नगर पंचायत के ग्राम जरौली में स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मक्खनपुर नगर पंचायत के ग्राम जरौली में स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने गोवंश के रखरखाव, चारे की उपलब्धता और शीत लहर के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया, बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए, की गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हो, मौके पर गौशाला में गोवंश के बैठने के लिए पुआल और ठंडी हवाओं से बचने के लिए शेड त्रि पाल एवं मोटे पर्दे लगे हुए पाए गए, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहां पर कुल 205 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें 83 नर और 122 मादा गौवंश है, जिलाधिकारी ने पशुओं के स्वास्थ्य का हाल जाना और निर्देशित किया कि सभी पशुओं के टैगिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण रखा जाए, उन्होंने रजिस्टर में टैगिंग नंबरों का भी मिलान किया ताकि पशुओं की सही गणना और पहचान हो सके, जिलाधिकारी ने गौशाला में चारे के भंडार का भी निरीक्षण किया, उन्होंने हरे चारे और भूसे की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि चारे की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भूसे का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए, ताकि आगामी दिनों में कोई कमी न हो, उन्होंने परिसर की साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से गौशाला का दौरा कर नियमित रूप से गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Follow Samachar24