मथुरा रिफाइनरी में ब्रह्माकुमारी संस्था ने सिखाए हर हाल में खुशहाल के सूत्र
Gargachary Times
6 January 2026, 21:24
91 views
Mathura
मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी क्लब में ब्रह्माकुमारीज़ के अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके भारत भूषण भाई का एक प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व के 50 से अधिक देशों में लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुके बीके भारत भूषण भाई ने अत्यंत समसामयिक विषय “हर हाल में खुशहाल” पर मथुरा रिफाइनरी के कर्मचारियों को संबोधित किया।
अपने सरल, व्यावहारिक एवं जीवन से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने “7 पी का मंत्र” प्रस्तुत किया, जिसे अपनाकर व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक, संतुलित एवं खुशहाल जीवन जी सकता है। सात पी है-पॉजिटिविटी, पैशन्स,पोलाइटनेस,प्रेज, पर्पज ऑफ़ लाइफ,प्रैक्टिकल, प्रैक्टिस मैडिटेशन.उनका उद्बोधन कर्मचारियों के लिए अत्यंत प्रेरणास्पद एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से हुआ। उद्घाटन संबोधन सीजीएम (टी) श्री एच एस रुखियार द्वारा दिया गया। रिफाइनरी नगर सेवा केंद्रप्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी ने सभी को राजयोग ध्यान का गहन अनुभव कराया। कार्यक्रम के अंत में जीएम (ट्रेनिंग) श्री डी. सी. वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जीएम (एचआर) श्री के. गोपीनाथ, जीएम (ईएस) श्री कौशलेंद्र कुमार, जीएम (पीएसएम) श्री अभिनव गोस्वामी सहित रिफाइनरी टाउनशिप के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी के जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता एवं आंतरिक सशक्तिकरण का संचार किया।