Loading...

सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को किया गया निलम्बित

Gargachary Times 6 January 2026, 21:31 71 views
Lucknow
सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को  किया गया निलम्बित
लखनऊ: माला श्रीवास्तव, सचिव एवं निदेशक भुतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, द्वारा जनपद सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरते जाने तथा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने के दृष्टिगत सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुये सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के बहुत सख्त निर्देश विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को दिये गये हैं और कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उप खनिजों के अवैध खनन या अवैध परिवहन मे संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Follow Samachar24