Loading...

शिकोहावाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 24 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत

Gargachary Times 6 January 2026, 21:34 136 views
Firozabad
शिकोहावाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 24 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 24 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने माया देवी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका की पहचान शिकोहाबाद के कटरा मीरा निवासी तबस्सुम पत्नी शाहरूख के रूप में हुई है। मृतका के जेठ मोहम्मद आदिल ने बताया कि तबस्सुम 9 माह की गर्भवती थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे शिकोहाबाद स्थित माया देवी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसे भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे तबस्सुम की हालत बिगड़ती चली गई। उसे 2 इंजेक्शन लगा दिए गए, जिससे उसे घबराहट होने लगी। हालत गंभीर होने पर परिजन तबस्सुम को फिरोजाबाद के एक निजी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Follow Samachar24