Loading...

डेयरी बाड़े में आग, 3 भैंसों के बच्चे मरे: लाइनपार क्षेत्र में गरीब मजदूर का लाखों का नुकसान, आर्थिक संकट

Gargachary Times 6 January 2026, 21:34 60 views
Firozabad
डेयरी बाड़े में आग, 3 भैंसों के बच्चे मरे: लाइनपार क्षेत्र में गरीब मजदूर का लाखों का नुकसान, आर्थिक संकट
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित ग्राम रूपसपुर में मंगलवार को एक डेयरी बाड़े में आग लग गई। इस घटना में तीन भैंसों के बच्चे जिंदा जल गए, जिससे एक गरीब मजदूर परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ विनीत के खेत पर बने पशुओं के इस छोटे से बाड़े में सुबह अचानक आग लगी। शुरुआत में आग मामूली थी, लेकिन देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर तीन भैंसों के बच्चे मौके पर ही मर गए। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने बड़ी भैंसों को किसी तरह बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। हालांकि, तब तक आग पूरे बाड़े को अपनी चपेट में ले चुकी थी। चारा, लकड़ी, बाड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया। विनीत उपाध्याय एक मजदूर हैं और भैंस पालन से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस आगजनी की घटना ने उनकी वर्षों की मेहनत को एक पल में तबाह कर दिया। भैंसों के बच्चों की मौत और बाड़े के जलने से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या चारे में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित मजदूर परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि विनीत उपाध्याय अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।
Follow Samachar24