Loading...

थाना टूण्डला मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं पर अश्लील कमेंट व फब्तिया कसने वाले 01 अभियुक्त शोएब अमीर को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

Gargachary Times 6 January 2026, 21:37 120 views
Firozabad
थाना टूण्डला मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं पर अश्लील कमेंट व फब्तिया कसने वाले 01 अभियुक्त शोएब अमीर को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार
उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाली महिलाओं व लडकियों पर अश्लील कमेंट व फब्तिया कसने वाले अभियुक्त शोएब अमीर पुत्र अमीरूद्दीन को जरौली बम्बा थाना टूण्डला से एक अवैध तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 296 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिकि कार्यवाही की जा रही है ।
Follow Samachar24