Loading...

थाना जसराना पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सहरोज खान को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

Gargachary Times 6 January 2026, 21:39 63 views
Firozabad
थाना जसराना पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सहरोज खान को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
वादिया द्वारा थाना जसराना पर तहरीर दी गयी की सहरोज खान द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री का अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिये है जिसको वायरल करने की धमकी देकर सहरोज खान द्वारा लगातार 06 माह से वादिया की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है । जिसके आधार पर थाना जसराना पर मु0अ0सं0 12/2026 धारा 64/123/351(2) बीएनएस व धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2026 धारा 64/123/351(2) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में थाना जसराना पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0सं0 12/2026 से सम्बन्धित अभियुक्त बिलासपुर रोड से प्रानपुर गाँव की ओर जाने वाले रोड़ के पास छुपते-छुपाते घूम रहा है । उक्त सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा प्रानपुर गाँव की ओर जाने वाले रोड़ के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्रानपुर गाँव की रोड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में उक्त संदिग्घ व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी । घायल व्यक्ति की पहचान थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2026 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सहरोज खान के रूप में हुई है । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Follow Samachar24