Loading...

चांदी कारोबारी की हत्या का खुलासा, हत्या वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gargachary Times 6 January 2026, 21:42 167 views
Mathura
चांदी कारोबारी की हत्या का खुलासा, हत्या वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा के गोविन्दनगर क्षेत्र में एक चांदी कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया था। 4 जनवरी को को तेलीपाड़ा लाल दरवाजा निवासी मृतक चांदी कारोबारी सतीश चंद्र का शव उसके मकान में लहुलुहान बेड पर पड़ा मिला था। इस दौरान कारोबारी की हत्या करने और घर में लूटपाट करने की आशंका जताई जा रही थी। इस दौरान थाना गोविंद नगर पुलिस व स्वाट टीम ने इस हत्या सहित लूट की घटना का खुलासा किया। इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से लूट की गई 45 किलो 946 ग्रा0 चांदी और 19.59 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 1 करोड 25 लाख , और 18 हजार रूपये नगद बरामद किए । घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त लाला उर्फ रितेश पुत्र बाबू लाल अग्रवाल, निवासी गुरूकृपा संगम गोविन्दनगर है , जिसे पुलिस ने राधापुरम बार्डर हनुमान मंदिर के पास वृन्दावन मथुरा रोड से गिरफ्तार किया। इस घटना के खुलासे के लिए एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मथुरा एसएसपी के द्वारा 06 अलग- अलग टीमो का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो को खगाला था। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त लाला उर्फ रितेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक चांदी कारोबारी सतीशचन्द्र उसके सगे फूफा है । अभियुक्त आन लाइन बैटिंग साइट लोटस 365 पर जुआ खेलने का आदी है, जिसमें लगातार हारने के कारण उस पर लगभग 35 लाख रूपये का कर्जा हो गया,उसे चुकाने तथा बेहतर जीवन जीने के लिये उसे धन की आवश्यकता थी । इस कारण से ही उसने अपने फूफा सतीशचन्द्र की हत्या कर दी । उसने इस घटना के लिये एक दिन पहले ही एक पैना सूजा खरीदा था और 3 जनवरी को वह स्कूटी से अपने फूफा के घर गया और उनसे बातचीत की इसी दौरान चांदी कारोबारी सतीशचन्द्र की आंख लग गयी और मौका देखकर लाला उर्फ रितेश ने कनपटी में सूजा घुसाकर उसकी हत्या कर दी और मृतक के घर से चांदी, सोना और नगदी तथा मृतक का मोबाइल लेकर स्कूटी से भाग गया था।
Follow Samachar24