संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया नामजदों पर हत्या का आरोप
Gargachary Times
7 January 2026, 20:34
79 views
Mathura
गोवर्धन। गोवर्धन थाना क्षेत्र के एकता तिराहा के समीप देर रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जीतू (27) पुत्र गणेश बघेल निवासी बघेल मोहल्ला, दसविसा गोवर्धन के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता गणेश बघेल ने बताया कि गोवर्धन निवासी यूनिस, होरीलाल, विनोद एवं गांठोली निवासी सत्तो उनके बेटे जीतू को मथुरा चलने की बात कहकर घर से ले गए थे। कुछ देर बाद छोटे बेटे नितिन ने जीतू को फोन किया, जिस पर उसने थोड़ी देर में वापस आने की बात कही।
देर शाम जीतू एकता तिराहा के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गणेश बघेल ने आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ जीतू की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए थाना गोवर्धन में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।