वृंदावन में होटल से युवक-युवती बरामद, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस कार्रवाई
Gargachary Times
7 January 2026, 21:20
71 views
Mathura
वृंदावन — धर्मनगरी वृंदावन में बुधवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब ‘लव जिहाद’ के आरोप और संदेह को लेकर हिंदू संगठनों ने एक होटल के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेम मंदिर के समीप स्थित होटल के एक कमरे का ताला तोड़कर दिल्ली निवासी मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करोल बाग निवासी कैफ मोहम्मद (21 वर्ष) दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू युवती के साथ 05 जनवरी को वृंदावन आया था। दोनों प्रेम मंदिर के सामने स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और करणी सेना के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होटल पहुंच गए।
स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर युवक-युवती को बाहर निकाला।
पुलिस ने मुस्लिम युवक को हिरासत में लेकर वृंदावन कोतवाली भेज दिया है, जबकि युवती को ओमेक्स चौकी प्रभारी अपने साथ ले गईं। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
विहिप मातृशक्ति विभाग की संयोजिका प्रियंका का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि करोल बाग का रहने वाला युवक एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर वृंदावन लाया है। सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया।
वहीं क्षत्रिय करणी सेना के जिला सचिव अजय ठाकुर और लाखन ठाकुर ने बताया कि हिंदू संगठनों को जानकारी मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ होटल में रुका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और युवती के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।