शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंचे, भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी
Gargachary Times
30 August 2025, 03:46
163 views
Sports
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंच गए हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए वे BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी तैयारियां शुरू करेंगे। गिल को वायरल फ्लू की वजह से दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं। भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी।
मोहाली में जिम सेशन किया 25 साल के गिल ने मोहाली में कुछ जिम सेशन किए थे और गुरुवार को नेट प्रैक्टिस भी की थी। उत्तर भारत में लगातार बारिश होने की वजह से उनके घर के पास पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल सीधा बेंगलुरु से दुबई रवाना होंगे।
भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंचने वाली है और 5 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होंगे। टीम का टूर्नामेंट ओपनर 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा।