मंडल के 20 शिक्षकों को मिलेगा शिक्षक रत्न सम्मान

Gargachary Times 31 August 2025, 21:00 101 views
Agra News
मंडल के 20 शिक्षकों को मिलेगा शिक्षक रत्न सम्मान
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को समर्पित शिक्षक रत्न 2025 सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। मदिया कटरा स्थित एक शिक्षण संस्थान पर हुई बैठक में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम संयोजक व संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया जायेगा। इस बार आगरा मण्डल के 20 शिक्षकों को हमारी दस सदस्यीय टीम द्वारा उनके पिछले परिश्रम और बच्चो के प्रति व्यवहार को प्राथमिकता देते हुए चयन किया जायेगा । अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित ने बताया कि चुने हुए शिक्षकों को 7 सितम्बर को कैलाशपुरी स्थित भावना क्लार्क इन होटल में शिक्षक रत्न 2025 से सम्मानित किया जायेगा। आप्टा के कार्यालय पर नामांकन 1 सितम्बर से शुरू होंगे और 5 सितम्बर तक अंतिम नामांकन किये जायेंगे। इस अवसर पर डॉ सुनील उपाध्याय, डॉ मोहित दीक्षित, मुकेश मिरचंदानी, राजकुमार गुप्ता ,वैभव बंसल पियूष गर्ग, अनिल रजवानी, नितिन मित्तल ,डॉ रोहित दीक्षित, अश्विनी कुमार, सोनिया राय, आदि मौजूद रहे।