बुलंदशहर अमरगढ़ में राधा अष्टमी पर बाबा श्याम का तीसरा विशाल जागरण
Gargachary Times
2 September 2025, 15:43
18 views
Bulandshahr News
अमरगढ़ में राधा अष्टमी पर बाबा श्याम का तीसरा विशाल जागरण श्री श्याम परिवार अमरगढ़ के द्वारा हुआ
जिसमें दूर दूर से आए गायक कलाकारों ने बाबा को अपने भजनों से रिझाया
श्री श्याम प्रेमी डॉ मुकेश जी ने भक्तों के साथ निशान यात्रा भी निकाली
जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा
डॉ मुकेश जी ने बताया कि अमरगढ़ निवासी लगातार तीन वर्षों से बाबा श्याम को मनाते आए है और इसमें सभी का सहयोग रहता है
गायक श्री नीरज चौधरी जी आशा चौधरी पिंटू शर्मा कपिल शर्मा
म्यूजिक श्री डीके ग्रुप
कमेटी के सदस्य श्री रामकुमार जी , गंगा शरण माहुर
शरमन जी रविंदर जी जितेंद्र कुमार ,वेदप्रकाश जी सुनील अग्रवाल हरेंद्र विनोद कुमार गोयल डॉ रामपाल सिंह जी आदि का सहयोग रहा
बाबा का गुणगान श्री श्याम जागरण मंडल द्वारा किया गया
जिसके संचालक पिंटू शर्मा जहांगीराबाद है