कलश यात्रा संग हुआ श्रीराम कथा का शुभारंभ

Gargachary Times 3 September 2025, 21:26 180 views
Agra News
कलश यात्रा संग हुआ श्रीराम कथा का शुभारंभ
कमला नगर में बुधवार को विश्व सनातन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में 501 पीतवस्त्रधारी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर नगर परिक्रमा के लिए निकलीं। यात्रा सुभाष नगर चौराहा स्थित मंदिर से शुरू होकर नटराज पुरम, शालीमार एंक्लेव और कमला नगर से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। इस दौरान कमला नगर "जय श्रीराम" के उद्घोष से गूंज उठा। इंद्र देव ने भी मानो इस आयोजन की महिमा से प्रसन्न होकर रिमझिम फुहारों से आशीर्वाद बरसाया। कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि कलश यात्रा भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल परंपरा है। यह यात्रा समाज में भक्ति, एकता और धर्म की ज्योति जगाती है। रामकथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह समाज को आदर्श और सदाचार का मार्ग दिखाती है। कलश यात्रा के बाद कथा व्यास पं. भरत उपाध्याय, सुपुत्र गोपी गुरु जी (महंत, श्री हनुमंत धाम मंदिर, लंगड़े की चौकी) ने प्रथम दिवस का प्रसंग कहते हुए कलश यात्रा का महत्व और श्रीराम कथा के माहात्म्य का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा केवल श्रवण मात्र नहीं है, यह आत्मा को निर्मल और जीवन को धन्य करने का साधन है। यह कथा भक्त को धर्म, भक्ति और ज्ञान से जोड़कर उसके जीवन में नई ऊर्जा और शांति का संचार करती है। महंत गोपी गुरु जी कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश यात्रा का महत्व अत्यंत गहरा है। यह यात्रा केवल श्रद्धा की अभिव्यक्ति ही नहीं, बल्कि घर-घर और जन-जन में पवित्रता, समृद्धि और धर्म की स्थापना का संदेश देती है। कलश में स्थित जल गंगा का प्रतीक है, नारियल उन्नति और शक्ति का प्रतीक है, वहीं आम्रपत्र जीवन में हरियाली और सुख-समृद्धि का प्रतीक है। अतः कलश यात्रा समाज को एकता और भक्ति में बांधने का दिव्य माध्यम है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कथा में माता पार्वती की तपस्या और शिव-पार्वती विवाह की महिमा का अद्भुत प्रसंग सुनाया जाएगा। कथा के मुख्य यजमान आकाश एवं रेखा शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से कथा श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें। समापन पर प्रसादी का वितरण होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे परिवार सहित प्रतिदिन कथा श्रवण कर धर्म, भक्ति और प्रसादी का लाभ प्राप्त करें। कलश यात्रा के दौरान पार्षद कंचन बंसल, गिर्राज बंसल, सरपंच राज रामकुमार शर्मा, बीना अग्रवाल, लालू जादौन, श्याम उपाध्याय, राघव उपाध्याय, कुमकुम उपाध्याय, बॉबी, नीतू, इंदु विज, कालीचरण वैद्य, दीपेश उपाध्याय, पूजा, रचना, अंजू गर्ग, लवी, सहित श्री राम समिति की पूरी टीम उपस्थित रही।