राजीव कांत लवानिया बने दशहरा मेला स्वागत समिति के 15 वीं बार अध्यक्ष, कार्यकारिणी घोषित
Gargachary Times
10 September 2025, 20:55
191 views
Agra News
बाग मुजफ्फर खान स्थित संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ के कार्यालय पर दशहरा मेला स्वागत समिति द्वारा आयोजित सभा में इस वर्ष होने वाले 43वें दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस वर्ष मेट्रो के कार्य के चलते दशहरा मेला दो दिन की बजाय एक दिवसीय ही आयोजित होगा।
समिति के अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया और महामंत्री विनय जैन बनाए गए। मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।
मेला संयोजक जुगल चतुर्वेदी और महिला मंडल प्रभारी तरुणा अग्रवाल रहेंगी।
संरक्षकों में दाऊ दयाल शर्मा, भगवान दास कुशवाहा, पंडित ओम शर्मा, नरेश जैन, शरत चंद्र, प्रदीप वार्ष्णेय, विजय गोयल, अनिल बृजवासी, ओम प्रकाश रौतेला और जय अग्रवाल को शामिल किया गया।
मेला प्रभारी विनय शर्मा, स्वागत अध्यक्ष रमन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मनीष गर्ग, कपिल नगर और रविंद्र मोहन बंसल रहे।
उपाध्यक्ष पद पर विनोद गुप्ता, राकेश बघेल, श्यामसुंदर शर्मा और दिनेश वर्मा मनोनीत किए गए।
कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह बघेल, सहसंयोजक मुकुल कुलश्रेष्ठ व पंडित मुकेश शर्मा, लेखा अधिकारी प्रदीप सिंघल, सांस्कृतिक सचिव अखिल अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ और आशीष लवानिया बने।
मंत्री मंडल में सचिन सेठ, सौरभ गुप्ता, विशाल तोमर, प्रशांत सिंह और दिशांत गर्ग शामिल रहे, जबकि सहमंत्री सुमित चतुर्वेदी, पिंटू कुमार, लाल बघेल, सागर कुशवाहा और हिमांशु वर्मा रहे।
मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी और सह मीडिया प्रभारी संस्कार गुप्ता नियुक्त किए गए।
महिला मंडल में नीना बघेल, सीमा यादव, सपना चतुर्वेदी, पूजा अग्रवाल, प्रतिभा लवानिया और पारुल बघेल को जिम्मेदारी दी गई।
अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया ने बताया कि दो अक्टूबर को 43वें दशहरा मेले का आयोजन इस बार भव्य रूप में होगा। रावण का नया स्वरूप विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होंगी और आतिशबाजी और रावण दहन के साथ किया जाएगा।