मंडलायुक्त ने लिया उन्नाव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गंगा घाट और परियर का जायजा

Gargachary Times 11 September 2025, 20:51 94 views
Lucknow News
मंडलायुक्त ने लिया उन्नाव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गंगा घाट और परियर का  जायजा
मंडलायुक्त डा० रोशन जैकब जी व जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की उपस्थिति में तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गंगा घाट और परियर के बाबू बंगला और माना बंगला के विस्थापित परिवारों के लिए बनाए गए राहत केंद्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया । गंगा घाट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के अवसर पर आयुक्त महोदया ने नाव में वैठकर बाढ़ प्रभावित मोहल्लों गोताखोर, कर्बला,साइन नगर, चंपा पुरवा, हुसैन नगर ,गंगा नगर,मिश्रा कालोनी,राजीव नगर,इंद्रा नगर सहित अन्य प्रभावित मोहल्लों में मौके पर पहुँच प्रभावित परिवारों से राशन किट बंट रही है या नहीं मेडिकल कैम्प, दवाएं मिल रही हैं या नहीं कोई बीमार तो नहीं है बीमार पशु टीकाकरण आदि के सम्बन्धित मौके पर पहुंच जानकारी ली। आयुक्त महोदया जी ने उपजिलाधिकारी सदर से बाढ़ से प्रभावित परिवार मेडिकल टीम दवाओं का वितरण लगाई गई नाव राशन किट और खाने के पैकेट का वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी लेकर आवशयक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त महोदया ने नाव से बाढ़ प्रभावित मोहल्लों का जायजा लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराया जाए पुरानी आबादी को छोड़कर नई आबादी के गंगा किनारे का जो क्षेत्र है जिसमे अवैध प्लाटिंग हो रही है उस एरिया को चिन्हांकन कर तार खिंचवाया जाए । इसी प्रकार गंगा की जो मूल धारा है उसकी डिसिल्टिंग करा दिया जाय ताकि पानी का प्रवाह ठीक ढंग से होता रहे। इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर लिया जाए। आयुक्त महोदय ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शुक्ला गंज को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित मोहल्लों में रेगुलर मच्छर मार,एंटी लार्वा दवा ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाए नियमित साफ सफाई हो, यह सुनिश्चित करें कि कंही पर भी जल भराव की स्थिति न हो । मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेगुलर मेडिकल कैम्प लगें और घर घर खांसी जुकाम बुखार व अन्य आपातकालीन दवाओं का वितरण कराया जाए। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहे यह सुनिश्चित करें कि रेगुलर चेकिंग किया जाये कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो तत्काल उसे इलाज की सुविधा दिया जाए। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को रेगुलर राशन की किट का वितरण कराया जाए रेगुलर मॉनिटरिंग किया जाए उन क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जाए कोई दिक्कत होती है तो ततकाल व्यवस्थाएं सुधारी जाए। बाढ़ राहत शिविर रेगुलर क्रियाशील रहना चाहिए जो आवादी के अंदर का क्षेत्र है पानी से घिरा है वहाँ खाना अवश्य बंटना चाहिए यह सुनिश्चित करें। कहा कि बाढ़ से बचाव के बेहतर इंतजाम रखा जाए कंही भी किसी स्तर पर लापरवाही न हो। आयुक्त महोदया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के लिए बनाये गए राहत केंद्र का निरीक्षण गंगा घाट के निरीक्षण के पस्चात आयुक्त महोदय ने प्राथमिक विद्यालय जानकी कुंड और आश्रय स्थल जानकी कुंड में बनाये गए राहत केंद्र में पहुँच कर राजस्व ग्राम परियर के मजरे माना बंगला, बाबू बंगला के विस्थापित परिवारों से सुविधाओं खाना, दवाओं का वितरण ,बीमार व्यक्ति, पशुओं को भूसा बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य दी जाने वाली महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। आयुक्त महोदय ने विस्थापित परिवारों को मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के लिये सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुछ परिवारों की कम भोजन दिए जाने सम्बन्धी शिकायत पर खाना वितरण करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की मौके पर न उपस्थित पाकर स्वयं में फोन पर बातचीत कर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया। इसी प्रकार राहत केंद्रों में विस्थापित परिवारों के साथ लापरवाही के चलते क्षेत्रीय लेखपाल को कड़ी फटकार लगाकर तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिया । कहा परिवारों को खाना पूरा डोज के अनुसार दिया जाए कोई भी भूँखा न रहे । आयुक्त महोदय ने परिवारों के बच्चों को अलग से खिचड़ी दिए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था और स्कूल में भेजने की व्यवस्था कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिया । कहा कि कोई भी परिवार शिविर के बाहर रोड पर न रहे उसे राहत केंद्र में लाया जाये । आयुक्त महोदय ने कहा कि राहत केंद्र में पशुओं को पर्याप्त भूसा चारा दिया जाए इसमे कोई लापरवाही न हो राहत केंद्र में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त होनी चाहिए । खाना वितरण करते समय भ्रमण कर परिवारों से बातचीत किया जाए पर्याप्त मात्रा में उन्हें राहत सुविधा मिले। पशुओं और परिवारों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान दिया जाए मेडिकल टीम एक्टिव रंहे सभी आवश्यक दवाएं रहनी चाहिए । इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने प्राथमिक विद्यालय जानकी कुंड के राहत केंद्र में लगाये गए मेडिकल कैम्प का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित डॉक्टर से जान कारी ली और सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये। निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें कहीं भी कोई प्रतिकूल परिस्थिति आती है तो तत्काल उसका निराकरण कराया जाए राहत केंद्रों में रह रहे परिवारों को कोई भी असुविधा न हो यह सुनिश्चित करें। आयुक्त महोदय ने परियर पहुंचने के पूर्व कोलवा के बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिलकर सुविधाओं की जानकारी ली और सभी सुविधाएं दिलाये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिया। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ जॉइंट मजिस्ट्रेट सौर सिंह अरोरा , क्षेत्राधिकारी सिटी उपजिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज दुवेदी जी तहसीलदार सदर अधिशासी अधिकारी शुक्ला गंज अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड और सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।