पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर कर पति दी हत्या, प्रेम सबंधों में बाधा बन रहा था पति

Gargachary Times 12 September 2025, 19:46 158 views
Bulandshahr News
पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर कर पति दी हत्या, प्रेम सबंधों में बाधा बन रहा था पति
थाना बीबी नगर पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने हार्ट अटैक बताया था मौत का कारण,मृतक की भतीजी ने खोला मौत का राज। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि थाना बीबी नगर क्षेत्र के परतापुर गांव निवासी करण पुत्र मोहर सिंह में थाना बीवी नगर में तहरीर तिथि के दिनांक 8 सितंबर 2025 की रात्रि में उसके भाई ओमपाल की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ओमपाल की गला दबाकर हत्या कर दी है इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर बीवी नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओमपाल की पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी अभय को गिरफ्तार किया जिसमें आला कत्ल चुन्नी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में अभय व प्रीति ने बताया कि उन दोनों के बीच करीब 2 वर्ष से प्रेम संबंध है तथा वह साथ रहना चाहते हैं मृतक ओमपाल इनका विरोध कर रहा था इसलिए दोनों ने मिलकर ओमपाल की हत्या करने की योजना बनाई तथा योजना अनुसार दिनांक 8 सितंबर 2025 की रात्रि को चुन्नी से ओमपाल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में बुलंदशहर एस पी सिटी बुलंदशहर ने आधिकारिक व्यक्ति में जारी करजानकारी साझा की है