अहमदगढ़ थाना पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
Gargachary Times
12 September 2025, 19:54
173 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर के शिकारपुर/अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चेहला में रेप के आरोपी को पुलिस से छुडाने के आरोप में अहमदगढ़ थाना पुलिस द्वारा सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अनवार पुत्र खलील खाँ गुलफाम पुत्र जुम्मन खाँ बबलू खाँ पुत्र मुबारक खाँ सादाब पुत्र जराफत फरीद पुत्र नबाब खाँ वारिस पुत्र मासूक अली जफरुद्दीन पुत्र बहीद खां यह सभी आरोपी निवासी ग्राम चहला थाना अहमदगढ़ के रहने वाले है जिनको गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया है कि जो अभी आरोपी शेष रह गए हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।