उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल आगरा का किया निरीक्षण

Gargachary Times 13 September 2025, 20:31 151 views
Agra News
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल आगरा का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा परिवार कल्याण श्री ब्रजेश पाठक जी के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जनपद के मा. जनप्रतिनिधि व मा. विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, डॉ. जीएस धर्मेश जी, श्री भगवान सिंह कुशवाह जी, श्री छोटेलाल वर्मा जी , एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी तथा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता,ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मा. उपमुख्यमंत्री महोदय जिला अस्पताल पहुंचे तथा ओपीडी, सहित सभी वार्डों में व्यवस्थाएं देखी, मा . उपमुख्यमंत्री जी ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बात कर अस्पताल में दिए जा रहे इलाज के संबंध में जानकारी ली। मा.उपमुख्यमंत्री महोदय ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी वार्ड महिला, बच्चों के वार्ड, सहित संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।उन्होंने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से दवाई की उपलब्धता, बाहर से दवाई खरीद, उपलब्ध कराए जा रहे खाने की गुणवत्ता, समय से डॉक्टरों व नर्स द्वारा चिकित्सा एवं देखभाल के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि समय से डॉक्टर व नर्स द्वारा उपचार किया जा रहा है, खाना भी समय से मिल रहा है तथा अस्पताल से दवाएं भी प्रदान की जाती हैं। तत्पश्चात स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक में जिला अस्पताल के सीएमएस को तलब किया तथा अस्पताल में उच्च स्तरीय साफ सफाई न होने,अस्पताल भवन की रंगाई पुताई तथा अनावश्यक स्क्रैप आदि का पड़े होने आदि पर कड़ी नाराजगी जताई तथा रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि का ब्यौरा तलब किया, खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध होने पर भी मरीजों व उनके तीमारदारों को सुविधाएं उपलब्ध न कराने पर सीएमएस से जवाब तलब किया तथा मा. उपमुख्यमंत्री जी ने उपलब्ध राशि से भवन की रंगाई पुताई फर्श, चहारदीवारी आदि की मरम्मत, तथा मरीजों हेतु अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय को अपनी देख रेख में योजना बनाकर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मा. उपमुख्यमंत्री महोदय ने अस्पताल की छतों पर पड़े स्क्रैप, वाहनों का निस्तारण कराने,उच्च स्तर की साफ सफाई सुनिश्चित करने,उपलब्ध सभी जांच अस्पताल में ही करने, जो जांच मशीन खराब हैं उनकी मरम्मत कराने तथा मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधा की जानकारी देने व सहायता को 02 कर्मचारी प्रवेश द्वार पर तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है, जिलों से मांग करने पर समस्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा दवा लिखे जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मा. उपमुख्यमंत्री जी ने बताया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश में "सेवा पर्व" का पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा जिसमें विशिष्ट स्वास्थ्य कैंप व आरोग्य मेलों का आयोजन होगा,प्रत्येक स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तक विशिष्ट स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें आमजन के स्वास्थ्य के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं अन्य स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आमजन सहित महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें विशेषज्ञ सेवाएं भी शामिल हैं। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" पखवाड़े के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच,उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच,ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच,किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया की जांच एवं परामर्श, टी०बी० की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। मा. उपमुख्यमंत्री महोदय ने इस अभियान में योग कैंप तथा आयुष विभाग, आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक विभागों की भी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी, सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.प्रशांत गुप्ता,सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार,सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे।