ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट
Gargachary Times
14 September 2025, 20:44
138 views
Lucknow News
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट।
वादी मुकदमा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही।
वादी के अकाउंट से आरोपी ने 60 हजार रुपए की ठगी की थी।
पुलिस ने अकाउंट को कराया फ्रीज, आरोपी के अकाउंट में फ्रॉड की रकम हुई होल्ड।
गिरफ्त में आया आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लेता था उनके ज़रूरी दस्तावेज़।
आधार,पैन, बैंक में अटैच मोबाइल नंबर के जरिए कर लेता था अकाउंट हैक।
अकाउंट हैक कर आरोपी द्वारा किया जाता था साइबर फ्रॉड।
पकड़े गए आरोपी की मो० मोनीश निवासी थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई पहचान।
SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर भेजा सलाखों के पीछे।।