दिग्गज किसान नेता गौरव प्रधान सनातन सेवा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर मनोनीत
Gargachary Times
15 September 2025, 21:12
126 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर की तहसील अनूपशहर के गांव सौहरखा निवासी दिग्गज किसान नेता गौरव प्रधान को आज सनातन सेवा संगठन के संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरपाल सिंह यादव ने भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा मेरठ मंडल अध्यक्ष एवं केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा दिग्गज किसान नेता गौरव प्रधान पर भरोसा जताते हुए गौरव प्रधान को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर मनोनीत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने गौरव प्रधान सौहरखा को बधाई दी इस अवसर पर किसान नेता गौरव प्रधान ने कहा मैं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझपर जो अपना विश्वास जताया हे उसके लिए में उनका आभारी हूं साथ ही में आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं संगठन को मजबूत करने का कार्य करूंगा और संगठन के किसी भी पदाधिकारी को या कार्यकरता को मेरी आवश्यकता पड़ेगी तो मैं 24 घंटे उनका साथ देने के लिए तत्पर्य रहूंगा।