नहीं दिया ज्ञापन घेरेंगे कलेक्ट्रेट सरकारी दफ्तर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत जल्द होगा ट्रैक्टर मार्च

Gargachary Times 18 September 2025, 20:38 224 views
Bulandshahr News
नहीं दिया ज्ञापन घेरेंगे कलेक्ट्रेट सरकारी दफ्तर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत जल्द होगा ट्रैक्टर मार्च
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत आज बुलंदशहर स्थित राजे बाबू पार्क में हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा बजरंगबली ने की तथा संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मंगाराम त्यागी जी ने सिकरत की जिला अध्यक्ष ठाकुर लोकेश राघव ने कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है थाने कचहरी में किसान मजदूर का सरेआम शोषण हो रहा है बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। भाकियू अराजनैतिक के युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि विद्युत विभाग में ठेकेदार और माफिया सक्रिय है बिना पैसे अधिकारी किसानों का काम नहीं करते जब तक ठेकेदार किसान को अपने साथ लेकर नहीं आता है ठेकेदार सीधा किसान से पैसे की बात करते हैं छापेमारी में गरीब लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होती है बाकी जो रसूखदार होते हैं वह सौदेबाजी करके अपना पीछा छुड़ा लेतेहैं। जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान ने कहा की जल्द एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पर निश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन और प्रशासन की होगी पंचायत में शामिल लोग:-जगतवीर सिंह सिरोही ,उपेंद्र मलिक उर्फ लाला प्रधान ,प्रदीप गौड़ ,इरफान अली ,इस्तर चौधरी, नेपाल सिंह, ठाकुर उदयपाल सिंह, मनवीर यादव ,बिल्लू चौधरी , साकिर पहलवान ,मोहित वर्मा, चंद्रवीर चौधरी, नवीन दुबे ,फूल सिंह सैनी ,सुभाष राघव ,रोहतास कुमार ,बाबा दुष्यंत ,लाल सिंह राणा ,संजू राणा ,विजय सैनी, जितेंद्र शर्मा ,आलोक राठी ,नासिर प्रधान ,सावेज खान, मोहम्मद कैफ ,यशपाल चौधरी, राकेश वकील साहब ,हाजी साहब ,अराफात चौधरी, अमित गुर्जर ,राहुल राणा ,आकाश राणा ,गगन राणा ,राजू कमलपुर ,कन्हैया राघव, सरफराज मुल्लाजी ,आदि सैकड़ो से भी ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे