आगामी मेलों, महाकाली जुलूस व त्यौहार को लेकर नगर कोतवाली में एसडीएम ने की मीटिंग
Gargachary Times
18 September 2025, 20:42
121 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर जहाँगीराबाद कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में रामलीला व नगर में आयोजित होने वाले आगामी मेलों की कमेटी मौजूद रही। एसडीएम ने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल से रामलीला और मेलों के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम के सामने जर्जर विद्युत तारों, सड़क किनारे गैस पाइपलाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढों आदि की समस्या रखी गई, जिनके निराकरण के लिए एसडीएम प्रियंका गोयल ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं एसडीएम ने रामलीला कमेटी और मेला कमेटी के लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए 50 वॉलेंटियर उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस दौरान थाना प्रभारी संजेश कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी, मनोज गुप्ता पूर्व सभासद, संजय कंसल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित पहाड़ी समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।