साहब जी ! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

Gargachary Times 19 September 2025, 20:41 289 views
Top News
साहब जी ! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी
राजस्थान में अधिकारियों के पास बड़ी अजीबोगरीब प्रार्थना पत्र सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला हनुमानगढ़ जिले से सामने आया। जहां एक युवक ने अपने ब्याह के लिए प्रशासन के अधिकारियों के सामने अनोखी दरख्वास्त लगाई। इसमें उसने यह तर्क दिया है कि उसकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है। वह मजदूरी करने जाता है। ऐसे में उसके माता-पिता की सेवा करने के लिए एक बहू की आवश्यकता है। युवक श्रवण सुथार ने इसको लेकर ग्रामीण सेवा शिविर में विकास अधिकारी को यह अनोखा प्रार्थना पत्र सौंपा है। माता-पिता की सेवा के लिए मेरा ब्याह करवा दो हैरान कर देने वाला यह मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र का है। जहां ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान यह अनोखा प्रार्थना पत्र आया। जिसमें 33 वर्षीय युवक श्रवण सुथार ने अपने ब्याह के लिए सरकार से मांग की है। इसको लेकर उसने पत्र में लिखा है कि वह 33 साल का हो चुका है। उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है, जबकि वह मजदूरी करने जाता है। ऐसे में उसने अनुरोध किया है कि उसका ब्याह करवाया जाए। ताकि उसके माता-पिता की देखभाल हो सके। युवक श्रवण ने इसको लेकर विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सियाग को यह प्रार्थना पत्र दिया। श्रवण का यह पत्र लोगों की सुर्खियों में बना इधर, श्रवण ने अपने ब्याह के लिए शिविर में जब अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। तो वहां मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। जब यह मामला सुर्खियों में आया, तो हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। जिसने भी इस अनोखे प्रार्थना पत्र के बारे में सुना। वह मुस्कुराए बगैर नहीं रह सका। इधर, लोग चर्चा कर रहे हैं कि अब प्रशासन और सरकार श्रवण की इस परेशानी का किस तरीके से हल निकलेगी। यह देखने वाली बात होगी। इधर, श्रवण का यह प्रार्थना पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ काफी सुर्खियों में है।