विकसित यूपी 2047 जन जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी

Gargachary Times 19 September 2025, 20:45 91 views
Ghaziabad
विकसित यूपी 2047 जन जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, एक शिक्षक बिना बोले नहीं रहता है- गाजियाबाद सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यकम में पहुंचे। विकसित यूपी 2047 जन जागरूकता कार्यक्रम, कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी... [ जिद विकास की आपके मन मे होनी चाहिए,,, कोई भी बाधा आपके कार्य मे बाधा नहीं बन सकती -सीएम : जब मैं सांसद था तो मैं पहले भी गाजियाबाद आया, गाजियाबाद की छवि पहले अच्छी नहीं थी, गाजियाबाद गैंग का अड्डा था, पिक्चर भी ऐसी ही बनी थी,गौतमबुद्ध नगर लूट का अड्डा बना हुआ था... बीते 11 साल ने देश के विकास की आधार शिला रखी है। पहले गाजियाबाद बदनाम था। इसके नाम पर फिल्म भी बनी, अब कानून व्यवस्था है बेहतर। लोगो को अपने शहर के विकास के लिए सुझाव ऑनलाइन और पोस्टकार्ड के जरिए भी दे सकते हैं। पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर लिखी किताब का भी किया विमोचन।