हर परिवार को पक्का घर, सुरक्षित भविष्य की ओर कदम, ग्रामीण सेवा शिविर में मंजू को मिला पक्का घर
Gargachary Times
21 September 2025, 21:36
152 views
Top News
राजस्थान सरकार द्वारा 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर कैंप का आयोजन शुरू हुआ। जिसके अंतर्गत उपखण्ड बसेड़ी जिला धौलपुर के डांग क्षेत्र के छोटे से गांव धौर्र में मंजू और उनके पति हरिश्चन्द्र अपने परिवार के साथ मिट्टी के घर में रहते थे। बरसात आते ही उनके जीवन पर संकट मंडराने लगता। तेज वर्षा और जलभराव से घर की दीवारें गिरने लगती, जिससे परिवार हर समय डर और असुरक्षा में जीता। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश भी प्रभावित हो रही थी। समाज में उन्हें हीनभावना का भी सामना करना पड़ता। इसी बीच भारत सरकार और राजस्थान की प्रधानमंत्री आवास योजना की किरण उनके जीवन में आशा लेकर आई। जब जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया, तो उन्होंने उपखण्ड प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी रामजीलाल, पंचायत सरपंच संतोष और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर मंजू के परिवार के लिए पक्के मकान को उपलब्ध कराने का रास्ता खोला। सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से नया घर बनना शुरू हुआ और जल्द ही मंजू के परिवार का सपनों का पक्का घर तैयार हो गया। 2025 में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में उपखण्ड अधिकारी बसेड़ी की मौजूदगी में पूरे सम्मान के साथ मंजू और उनके परिवार का गृह प्रवेश सम्पन्न हुआ। नए घर में कदम रखते ही मंजू और उनका परिवार खुशी से झूम उठा। मंजू कहती है घर केवल रहने की जगह नहीं होता, यह हमारी पहचान और खुशहाली का प्रतीक है। अब हमें डर नहीं बल्कि एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का अनुभव हो रहा है। मंजू और उनका परिवार पूरे दिल से राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद करता है, जिन्होंने उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया।