उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न
Gargachary Times
26 September 2025, 20:49
81 views
Lucknow News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति (रजि.) के तत्वावधान में 25 सितम्बर को उद्यान भवन प्रेक्षागृह, सपू मार्ग, लखनऊ में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री हरीश तिवारी ने की तथा संचालन महासचिव श्री आशीष तिवारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संगठन मंत्री श्री गंगेश पाठक, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, प्रदेश सचिव श्री नीलेश मिश्रा, प्रवक्ता श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी श्री योगेश सिंह एवं आयोजन प्रमुख श्री योगेश दीक्षित सहित सभी पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री कौशलेंद्र द्विवेदी, श्री के.एन. दुबे, श्री उमेश चंद्र मिश्रा, श्रीमती शिखा सिंह तोमर, श्री सुशील दुबे सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि श्री रमाकांत त्रिपाठी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सिल्वर लीफ केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अवनीश तिवारी ने पत्रकारिता के सामाजिक सरोकारों और जिम्मेदारी पर अपने विचार साझा किए।
बीज वक्तव्यों में अध्यक्ष श्री हरीश तिवारी ने पत्रकारों की सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। महासचिव श्री आशीष तिवारी ने पत्रकारिता की चुनौतियों व समाधान पर विस्तार से चर्चा की। संगठन मंत्री श्री गंगेश पाठक ने सभी अतिथियों और पत्रकारों के प्रति आभार जताते हुए समाज के उत्थान हेतु निरंतर प्रयास का संकल्प दोहराया।
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व पत्रकारों को सम्मानपत्र, अंगवस्त्र एवं स्मृति–चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की निष्पक्षता, गरिमा और सामाजिक सरोकारों की सभी ने प्रशंसा की तथा समिति के प्रयासों को सराहनीय बताया।