रसिया दंगल का हुआ आयोजन
Gargachary Times
28 September 2025, 19:17
107 views
Mathura News
मथुरा के बलदेव स्थित अवनी चौराहे पर बालाजी अखाड़े पर शनिवार शाम विराट रसिया दंगल का आयोजन किया गया रसिया दंगल गोपाल अखाड़ा मुरसान व आकाश अखाड़ा राया के बीच हुआ रसिया दंगल में रसिक प्रेमी उम्र पड़े रसिया दंगल में विभिन्न रसिक श्रोता आनंद में दुबे और खूब कटाक्ष हुए इस दौरान काफी संख्या में प्रसिद्ध प्रेमी भी मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन अजीत पहलवान बंटी पहलवान के द्वारा किया गया इस दौरान सोनू सिकरवार संदीप सिकरवार शुभम अग्रवाल राजकुमार तोमर लेखराज प्रधान नीरज चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे !