कस्बा सौंख में मिशन मोदी पीएम अगेन की हुई संगोष्ठी

Gargachary Times 28 September 2025, 19:19 125 views
Mathura News
कस्बा सौंख में मिशन मोदी पीएम अगेन की हुई  संगोष्ठी
रविवार को मिशन मोदी पीएम अगेन की संगोष्ठी हुई, जहां पर कस्बा कार्यकारिणी का गठन , सभी दसों आयामों पर कार्य हेतु जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,स्वच्छता ,खेल ,योग आदि विषयों पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कार्य हेतु शपथ ली गई और कार्यशैली हेतु पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रताप गार्डन सौंख मथुरा पर रखा गया जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक श्री जितेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री गोविंद प्रसाद,जिला मंत्री पवन कुंतल और शिक्षक प्रकोष्ठ के सलाहकार श्री सुबेंद्र गौतम उपस्थित रहे। अन्य पदाधिकारियों में युवामोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रदीप कुंतल, युवा मोर्चा प्रवक्ता श्री अखिलेश राजपूत , युवा मोर्चा मंत्री श्री ललित कुमार , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री वीरपाल सिंह , युवा मोर्चा ब्लॉक मंत्री श्री दुष्यंत कुंतल , लक्की चौधरी समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।